पल्लू, 24 मई 2024: पल्लू क्षेत्र के ढाणी प्रेमपुरा निवासी दीपचंद पुत्र देवीलाल ने पुलिस थाना पल्लू में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सोलर पंप से कंट्रोलर चोरी हो गया है।
दीपचंद ने लिखित रिर्पोट में बताया है कि उन्होंने अपने खेत में शक्ति सोलर पंप सैट लगा रखा है। 17 मई 2024 को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके सोलर पंप से कंट्रोलर उठाकर ले गया। उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन कंट्रोलर नहीं मिला। 21 मई 2024 को उन्होंने शक्ति सोलर कंपनी में शिकायत दर्ज कराई।
पल्लू पुलिस ने दीपचंद की शिकायत पर धारा 379 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंपी गई है।