पल्लू न्यूज : पल्लू पुलिस ने मंगलवार को मेगा हाईवे पल्लू-सरदारशहर नजदीक स्वामी होटल के सामने से एक युवक को 11 किलो डोडा पोस्त चूरा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रोशनलाल पुत्र प्यारचंद जाट निवासी नाथडियास थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वे गश्त के दौरान होटल के पास पहुंचे तो उन्हें एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास डोडा पोस्त चूरा है।
पुलिस ने युवक से डोडा पोस्त चूरा जब्त कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।