पाली में जंगल में बने एक तालाब में पशुपालक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक मवेशियों को चराने के लिए जंगल में लेकर गया था। पुलिस ने मृतक की बॉडी नाडोल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई।
रानी SHO पन्नालाल ने बताया- खारड़ा गांव निवासी सुरेश देवासी(22) पुत्र लालाराम देवासी बुधवार सुबह मवेशी चराने जंगल में गया। वह करीब पांच घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसे ढूंढने जंगल में गए। खारड़ा से जीवन्द कलां जाने वाले रोड पर कुमथली तालाब में मवेशी नजर आए। युवक के तालाब में डूबन की आशंका के चलते तालाब में तलाश की तो उसमें उसका शव मिला।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मवेशी तालाब में उतर गए थे। संभवत जिन्हें निकालने के लिए सुरेश अंदर गया। लेकिन गहरे गड्ढे में वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नाडोल चौकी से चौकी प्रभारी जाकिर अली मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ परिजन भी पहुंचे।