सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) के 5 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को डिटेन किया है। एसओजी मुख्यालय में पूछताछ के बाद इन पांचों की गिरफ्तारी संभव है।
इनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी शोभा राईका व बेटा देवेश राईका भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक उनकी भूमिका को उजागर नहीं किया। इनसे पूछताछ के साथ-साथ कई बिन्दुओं की तस्दीक की जा रही है।
पकड़े गए पांच में राईका की बेटी सहित दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर है। एसओजी शनिवार दोपहर आरपीए गई थी, जहां से इन लोगों को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लेकर आई। शनिवार दोपहर से ही एसओजी की टीमें इन से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार देर रात तक या रविवार को इन आरोपियों की गिरफ्तारी एसओजी करेगी।
रामूराम राईका 2018 से 2022 तक रहे आरपीएससी के सदस्य
रामूराम राईका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य रहे थे। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में राईका की बेटी शोभा को 5वीं व बेटे देवेश को 40वीं रैंक मिली थी।
भर्ती परिणाम के बाद से ही राईका पर कई लोगों ने धांधली करने का आरोप भी लगाया था।
अब तक 37 ट्रेनी एसआई हो चुके गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 37 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे है। जिनके संबंध में एसओजी जांच कर रही है।