छतरगढ़ में जमीन कब्जे का मामला सामने आया है। सहीराम पुत्र तुलछाराम, निवासी 7 kwsm, संसारदेसर ने तीन लोगों के खिलाफ जमीन कब्जा करने और जाली दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने छतरगढ़ थाने में मगला राम, मघाराम, विशनाराम पुत्र बालूराम नायक, निवासी 507 हेड के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है।
मामले के अनुसार, आरोपियों ने मिलकर सहीराम की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और इस कब्जे को वैध ठहराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं।