छतरगढ़। खारवाली गांव में गोवंश की हत्या करने पर गोरक्षा दल और ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त हो गया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि खारवाली गांव निवासी नानकराम ज्याणी ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि शनिवार रात को आवारा सांड की कुछ लोगों ने मिलकर पैर बांधकर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर और ट्रैक्टर से बांधकर घसीट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और पांच जनों को राउंडअप किया गया है। मृत गोवंश का पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाकर दफनाया गया है। वही घटना की सूचना मिलने पर गो रक्षा दल के पदाधिकारियों और ग्रामीण छत्तरगढ़ थाने के आगे एकत्रित हो गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।