Friday, February 7, 2025
HomeBikanerचाकू और लाठियों से हमला, हत्या की नीयत से वार करने का...

चाकू और लाठियों से हमला, हत्या की नीयत से वार करने का आरोप

बीकानेर: चाकू और लाठियों से हमला, हत्या की नीयत से वार करने का आरोप

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में चाकू और लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 2 फरवरी की है और यह हमला ओडो का बास सर्वोदय बस्ती में हुआ।

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज

इस संबंध में मगाराम उर्फ मेघराज पुत्र सरदार राम ने सर्वोदय बस्ती निवासी आदिल पुत्र मोहम्मद कुरैशी, भुट्टों का बास निवासी भूरा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जानलेवा हमला, पेट और हाथ पर गंभीर चोटें

पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू और लाठियों से हमला किया, जिससे उसके हाथ और पेट पर गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में एएसआई सुरेंद्र कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular