गंगानगर जिले के सादुलशहर में शनिवार देर रात एक युवक ने तलवार लेकर करीब 20 मिनट तक जमकर हंगामा किया। युवक हाथ में तलवार लिए हुए था और वह आने-जाने वालों की तरफ तलवार लेकर दौड़ रहा था। घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक तलवार लेकर पुलिसकर्मी की तरफ ही दौड़ पड़ा। पुलिसकर्मी ने हाथ में लिए डंडे से खुद का बचाव किया। इसके बाद युवक को दूसरी तरफ दौड़ाया।
राजीव चौक पर हुई घटना
घटना कस्बे के राजीव चौक पर हुई। यहां रात करीब साढ़े 11 बजे लोग आ जा रहे थे। इसी दौरान यहां आए एक युवक ने तलवार लेकर गाड़ियों के पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। इससे इलाके में भय का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे 2 कॉन्स्टेबलों ने युवक को रोकने की कोशिश की तो वह तलवार लेकर एक कॉन्स्टेबल की ओर दौड़ पड़ा। कॉन्स्टेबल के हाथ में डंडा होने से उसने तत्काल तलवार का वार बचा लिया। पुलिसकर्मी ने वापस डंडे से युवक की तरफ वार किया तो युवक भागने लगा। इसी दौरान वह समाने से आ रही जोधपुर डिस्कॉम की फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम की जीप से टकरा गया। उसके गिरते ही पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उससे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
विमंदित है युवक, नहीं बता पा रहा नाम-पता
युवक अपना नाम-पता भी नहीं बता पा रहा है। शुरुआती पूछताछ में उसके मानसिक विमंदित होने की जानकारी सामने आई है। उसके पास आधार कार्ड या पहचान का कोई अन्य प्रमाण नहीं है। वहीं वह खुद भी अपना पता नहीं बता पा रहा है। उसके पंजाब की तरफ का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
SHO सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि शुरुआती तौर पर युवक के मानसिक रूप से विमंदित होने की जानकारी सामने आई है। वह कहां से आया है और कौन है। इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।